Ubte Extends Jeep 2025 Registration Deadline To May 15: Check Application Process And Eligibility Here – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On May 2, 2025 JEEP 2025: उत्तराखंड पॉलिटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEEP) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 मई, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट ubterjeep.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन प्रक्रिया 6 जनवरी, 2025 को शुरू हुई थी और पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल, 2025 निर्धारित की गई थी। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं परीक्षा तिथि अभी घोषित नहीं की गई है। हालांकि, उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने पुष्टि की है कि एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से 15 दिन पहले आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे। यह भी पढ़ें Complete Ban On Firecrackers In Delhi Till January 1 Air… Oct 14, 2024 Free Fire Max Redeem Codes: जारी हुए 100% वर्किंग कोड,… Feb 19, 2025 Source link Like0 Dislike0 26784100cookie-checkUbte Extends Jeep 2025 Registration Deadline To May 15: Check Application Process And Eligibility Here – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.