रेस्टोरेंट के बाहर मचाया आतंक
थानाधिकारी भरत योगी के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक ने रिपोर्ट दी कि धुलंडी के दिन बिना नंबर प्लेट की कार में सवार कुछ युवक रेस्टोरेंट के बाहर पहुंचे और अचानक हथियार निकालकर आतंक मचाना शुरू कर दिया। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए करीब आधे घंटे तक तलवारें और फरसा मारकर रेस्टोरेंट के गेट और आसपास तोड़फोड़ की। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए।
पढ़ें: बलेसर के पास सड़क हादसा, स्कूल बस और ट्रक की टक्कर में आठ बच्चे घायल; दो जोधपुर रेफर
सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से अवैध तलवारें और चाकू भी बरामद किए हैं।
इलाके में दहशत फैलाने का था इरादा
पूछताछ में सामने आया कि सभी आरोपी शराब के नशे में थे और इलाके में दहशत फैलाने के इरादे से इस वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने मुख्य आरोपी नमन गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है और दो नाबालिगों को डिटेन कर उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब इस मामले में अन्य संभावित आरोपियों और घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है।
