Udaipur: Chaos Due To Liquor Party In Kanod Chc, Drunk Doctor Misbehaved With Deputy Director, Case Registered – Rajasthan News
जानकारी के अनुसार देर रात कानोड़ सीएचसी में कुछ डॉक्टरों द्वारा शराब पार्टी की गई। इस दौरान नाइट ड्यूटी पर तैनात डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया शराब के नशे में धुत होकर उपनिदेशक डॉ. राजेश करणपुरिया के क्वार्टर पर पहुंचे। उन्होंने डॉ. करणपुरिया को भी जबरन इस पार्टी में शामिल करने की कोशिश की, लेकिन जब उन्होंने मना कर दिया तो विवाद बढ़ गया।
इसके बाद डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया और उनके साथियों ने गाली-गलौज करते हुए डॉ. करणपुरिया को जबरदस्ती क्वार्टर से बाहर घसीट लिया। इस दौरान वे जमीन पर गिर पड़े, जिससे उनके हाथ और पैर में चोटें आ गईं।
ये भी पढ़ें: Alwar News: भू-राजस्व संशोधन विधेयक पर जूली का आरोप, कहा- विशेष समूह को लाभ पहुंचाने की कोशिश में है सरकार
घटना की जानकारी मिलते ही कई क्षेत्रवासी मौके पर पहुंच गए और फिर थाने पहुंचे। लोगों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में इस तरह की शराब पार्टियां बेहद शर्मनाक हैं और इसमें शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। लोगों ने पुलिस प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
डॉ. राजेश करणपुरिया ने इस मामले में कानोड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। एफआईआर में उन्होंने लिखा कि डॉ. सुरेंद्र बिजारणिया नाइट ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में उनके क्वार्टर पहुंचे और जबरदस्ती उन्हें बाहर घसीट लिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की गई।
फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। इस मामले ने सरकारी अस्पतालों की कार्यप्रणाली और डॉक्टरों की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
