Udaipur: Fire Breaks Out Again In Sajjangarh Hills, Flames Moving Towards Biological Park, Panic Among Animals – Rajasthan News
उदयपुर में सज्जनगढ़ की पहाड़ियों में रविवार को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग की शुरुआत बायोलॉजिकल पार्क के पास स्थित बम्बूसा रिसॉर्ट के पीछे जंगल क्षेत्र से हुई, जो कुछ ही देर में फैलकर पार्क की सीमा तक पहुंच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उन्होंने ईमू और बंदर के पिंजरे तक को चपेट में ले लिया, जिससे जानवरों में भारी दहशत फैल गई। कई जानवर पिंजरे के कोनों में सहमे नजर आए।

Comments are closed.