Udaipur: Leopard Enters Residential Area, Gets Trapped In Drainage Pipe, Rescued After Tranquilization – Rajasthan News
भागते हुए यह लेपर्ड सड़क किनारे बने पानी निकासी के पाइप में घुस गया और वहीं फंस गया। ग्रामीणों ने जब इसे देखा तो तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। चूंकि लेपर्ड तंग पाइप में फंस चुका था, इसलिए उसे सुरक्षित निकालने के लिए विशेष सावधानी बरती गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन घंटों तक चला, जिसके बाद देर शाम वन विभाग की टीम ने लेपर्ड को ट्रेंक्यूलाइज कर दिया। ट्रेंक्यूलाइजर का असर होने के बाद टीम ने उसे पाइप से बाहर निकाला। इस दौरान वन विभाग की टीम ने लेपर्ड के स्वास्थ्य की जांच की, जिसमें वह घायल पाया गया। इसके बाद उसे उदयपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Banswara News: दिनदहाड़े घर में घुसकर 12 वर्षीय बालिका का गला रेता, नाक-कान से जेवर निकालकर हुए फरार
यह घटना मावली तहसील की मांगथला ग्राम पंचायत के गाडुलिया बस्ती क्षेत्र में हुई, जहां लेपर्ड के पहुंचने से स्थानीय लोगों में भय फैल गया था। हालांकि, वन विभाग की तत्परता और कुशल रेस्क्यू ऑपरेशन से किसी तरह का बड़ा हादसा टल गया।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस क्षेत्र में लेपर्ड पहले भी देखे गए हैं, लेकिन इस बार वह आबादी क्षेत्र में आ गया, जिससे खतरा बढ़ गया था। फिलहाल, वन विभाग यह जांच कर रहा है कि लेपर्ड जंगल से भटककर कैसे गांव में पहुंचा और आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं।
