Udaipur: Man Reached Srinagar Befitting Reply To Terrorists Pahalgam Attack Vande Mataram Slogan Lal Chowk – Jammu And Kashmir News
यह भी पढ़ें- Pahalgam Attack: हमले के बाद राजस्थान से वापस जा रहे पाकिस्तानी विस्थापित! बॉर्डर पर अलर्ट; पांच शहरों में बंद
जानकारी के मुताबिक, नरेंद्र सिंह बुधवार को उदयपुर से रवाना हुए थे और शुक्रवार को श्रीनगर पहुंचकर सबसे पहले लाल चौक पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से वातावरण गूंजा दिया। इसके बाद वह पहलगाम पहुंचे, जहां उन्होंने हमले की जगह पर पहुंचकर उन आतंकियों की तलाश की भावना जाहिर की जो निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी कर चुके थे।
यह भी पढ़ें- Sri Ganganagar: अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति पाने वाले छात्र भारत-पाकिस्तान सीमा पर पहुंचे, सेना संग बिताया दिन
नरेंद्र ने बताया कि श्रीनगर में अभी माहौल भयपूर्ण है। हाउसबोट और होटल पर्यटकों से खाली पड़े हैं, दिल्ली से आने वाली फ्लाइट्स तक खाली जा रही हैं। हमले के बाद लोकल बाजारों में सन्नाटा है और कश्मीरी आमजन भी इस घटना से आहत हैं। उनका कहना है कि अब खुद स्थानीय लोग आतंकियों के खिलाफ खड़े हो रहे हैं और गोली मारने की बातें कर रहे हैं।
