Udaipur News: A 12 Feet Long Python Was Found In A House In Modiwasa Village – Amar Ujala Hindi News Live
अजगर को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। वन विभाग के अधिकारियों ने गांव वालों की सहायता से अजगर का रेस्क्यू किया और सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।

अजगर को पकड़ती विभाग की टीम।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उदयपुर जिले के खेरवाड़ा उपखंड के मोडीवासा गांव में आदिवासी परिवार के कृष्ण कुमार के घर के आंगन में अचानक 12 फीट लंबा अजगर आ गया। अजगर को देखते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
ग्रामीणों ने वनपाल बहादुरलाल मीणा को फोन पर जानकारी दी। जिस पर क्षेत्रीय वन अधिकारी नरपत सिंह राठौड़ के निर्देशन में पहाड़ा स्टाफ के वालजी, नानजी वहां पहुंचे और गांव वालों की सहायता से अजगर का रेस्क्यू किया। वन कर्मियों ने अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के मौसम के चलते इन दिनों में अक्सर वन्य जीव और जंतु जीव आबादी की ओर आ जाते हैं। अजगर बस्तियों के आसपास दिखने की घटनाएं भी आम बात है। वहीं, दूसरी ओर बारिश के चलते जहरीले जानवरों का भी खतरा बना रहता है।

Comments are closed.