Udaipur News: Bhim Army Insists On Hoisting Flag At Court Circle; Tension Eases After Argument With Police – Rajasthan News
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने क्रेन मंगवाकर तिरंगे की तर्ज पर इस झंडे को ऊंचाई पर फहराने की तैयारी शुरू कर दी थी। इसी दौरान भूपालपुरा थानाधिकारी आदर्श परिहार मौके पर पहुंचे और झंडा लगाने से उन्हें रोका। इस बात को लेकर पुलिस और भीम आर्मी के सदस्यों के बीच तीखी बहस हो गई। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि वे दलित हैं, इसलिए उन्हें झंडा लगाने से रोका जा रहा है। वहीं पुलिस का स्पष्ट कहना था कि किसी भी स्थान पर झंडा लगाने से पहले प्रशासन से लिखित अनुमति लेनी जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Ajmer News: दरगाह थाना पुलिस ने पर्स से सोने की चेन चोरी करने वाले आरोपी को पकड़ा, 2.5 लाख थी कीमत
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अंबेडकर जयंती को लेकर संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ पूर्व में हुई प्रशासनिक बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति कोई भी झंडा नहीं लगाया जाएगा। इसके बावजूद भीम आर्मी के कार्यकर्ता जबरदस्ती झंडा लगाने पर अड़े रहे।
विवाद के दौरान एक व्यक्ति ने चेतावनी दी कि अगर झंडा नहीं लगाने दिया गया और जयंती के दिन कोई अप्रिय घटना घटी, तो उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा। काफी जद्दोजहद के बाद अंततः पुलिस ने हस्तक्षेप कर झंडा उतरवाया और मौके पर स्थिति को शांत किया।
