Udaipur News: Now Child Marriage Has Been Stopped In Udaipur, Marriage Of Minor Girl Fixed On Akshaya Tritiya – Rajasthan News
राजस्थान के उदयपुर जिले के सलूंबर क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेलाई (परसाद) में एक नाबालिग लड़की का बाल विवाह होना था। इसे जिला प्रशासन, गायत्री सेवा संस्थान सलूंबर, जस्ट राइट फॉर चिल्ड्रन एलाइंस, बाल अधिकारिता विभाग और स्थानीय पुलिस की सतर्कता और सक्रिय प्रयासों से समय रहते रोक दिया गया। यह विवाह 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन तय किया गया था। लेकिन इससे छह दिन पहले 24 अप्रैल को ही संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बालिका को विवाह के बंधन में बंधने से बचा लिया।

Comments are closed.