
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उदयपुर की गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हुए सात सटारियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को सूचना मिली की दक्षिण विस्तार योजना स्थित एक मकान में कुछ युवक ऑनलाईन सट्टा खिलाने का काम करते हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर जाकर उका मकान पर दबिश दी तो मकान के एक कमरे में कुछ युवक लेपटॉप और मोबाइल पर ऑनलाइन काम करते हुए नजर आये। उस दौरान यह सभी अभियुक्त ऑन लाईन सट्टा खिलाने का काम कर रहे थे। जिन्हें मौके पर ही गिरफ्तार किया है। पुलिस पकडे़ गए अरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Comments are closed.