Udaipur News: Pilot On Pahalgam Attack- Opposition Stands With Govt, Time To Give Pakistan A Strong Reply – Rajasthan News – Udaipur News:पहलगाम हमले पर बोले सचिन पायलट
मीडिया से बातचीत करते हुए पायलट ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि इस हमले में निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी नापाक मानसिकता का परिचय दिया है। अब भारत के पास चुप बैठने का कोई कारण नहीं बचा है। उन्होंने कहा देश का हर नागरिक चाहता है कि पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। इस लड़ाई में विपक्ष भी सरकार के साथ है।
ये भी पढ़ें: Jaisalmer News: महिला पर्यटक ने बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर साइट पर डाला, आईटी एक्ट में मामला दर्ज
पायलट ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद के खिलाफ भारत को एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है। उन्होंने केंद्र सरकार से आग्रह किया कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि दुनिया को यह संदेश जाए कि भारत में इस मुद्दे पर सत्ता और विपक्ष एक साथ खड़े हैं।
सचिन पायलट ने यह भी कहा कि अब वक्त आ गया है, जब आतंकवाद को जड़ से खत्म किया जाए। उन्होंने पाकिस्तान पर आरोप लगाया कि वह भारत में अमन-चैन और स्थायित्व नहीं देखना चाहता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आतंकवाद के खिलाफ किसी भी कड़े कदम में केंद्र सरकार का पूरा समर्थन करेगी।
पायलट का यह बयान ऐसे समय आया है, जब देश में पहलगाम हमले को लेकर जनाक्रोश व्याप्त है। उनका यह रुख न केवल राजनीतिक सहमति को दर्शाता है बल्कि यह भी दिखाता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर सभी दल एकमत हैं।

Comments are closed.