सविना थाना पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। बदमाशों के पास से देशी कट्टा और कारतसूस बरामद किया गया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उदयपुर की सविना थाना पुलिस ने अवैध हथियार और कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। उदयपुर एसपी योगेश गोयल के निर्देशन में अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सविना थाना पुलिस ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
सविना थानाधिकारी अजय सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस टीम धोल की पाटी से जयसमन्द की तरफ जाने वाले रोड पर सिक्स लाइन नेशनल हाईवे नम्बर 48 के पास पुलिया के नीचे पहुंची, जहां पर दो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर दबोच लिया। बदमाशों ने पूछताछ में अपना नाम कमश अरशद और फिरोज खान भिश्ती बताया। तलाशी लेने पर अभियुक्त अरशद हुसैन उर्फ आसु के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो कारतूस मिले। अभियुक्त फिरोज खान मिश्ती के पास से पांच कारतूस पाये गये। दोनों अभियुक्त देशी कट्टा और कारतुसो को उदयपुर में बेचने की फिराक में थे।
एक अन्य मामले में इसी सवीना थाना टीम ने अभियुक्त सलमान खान उर्फ बली को सिक्स लाइन नेशनल हाईवे नम्बर 48 पर एक अवैध देशी कट्टा पिस्टल और तीन कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकडे़ गए आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है। पकडे़ गए तीनों अभियुक्त चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के रहने वाले हैं। इनके खिलाफ पूर्व में भी प्रकरण दर्ज है।

Comments are closed.