Udaipur News: Villagers Created Ruckus Against Pti Teacher Who Eloped With Married Woman – Amar Ujala Hindi News Live

स्कूल के बाहर हंगामा करते ग्रामीण।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ के आतरी गांव के सरकारी विद्यालय में ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया। ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के एक टीचर पीटीआई विवाहिता को भगा ले गया, जो इसी स्कूल की पूर्व छात्रा थी।
सोमवार सुबह जब आतरी का सरकारी स्कूल खुला तो वहां पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों का आरोप है कि स्कूल के टीचर पीटीआई ईश्वरलाल गांव की एक विवाहिता को भगा ले गया। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने स्कूल के इस टीचर को बर्खास्त करने की मांग पर अड़ गए। सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया। मामला तूल पकड़ने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी नूतन प्रकाश ने पीटीआई टीचर को निलंबित कर दिया है।
विवाहिता देवगढ़ में ब्याही
जानकारी के अनुसार टीचर के साथ भागी विवाहिता 2020 में इसी स्कूल में छात्रा थी। बाद में 2022 में उसका देवगढ़ में विवाह हो गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि शिक्षक का चरित्र सही नहीं है। उसकी पूर्व में भी इस तरह की शिकायत आ चुकी है।
स्कूल के बाहर तैनात करना पड़ा जाब्ता
क्षेत्र के थाना अधिकारी विशाल झांझरिया ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हंगामा किए जाने की जानकारी मिलने के बाद दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाइश की गई। ग्रामीणों ने टीचर पर पूर्व छात्र को भगाने का आरोप लगाया है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

Comments are closed.