Udaipur: Shaurya Chakra Posthumously Awarded To Major Mustafa, President Present Medal To Martyr’s Family – Amar Ujala Hindi News Live

राजस्थान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
अरुणाचल प्रदेश में एक मिशन को अंजाम देते समय हेलिकॉप्टर क्रेश हो जाने के कारण उदयपुर निवासी मेजर मुस्तफा अली बोहरा को मरणोपरांत शौर्य चक्र प्रदान करने की घोषणा की गई है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 जुलाई को दिल्ली में शहीद के परिजनों को यह सम्मान प्रदान करेंगी।
शौर्य चक्र प्राप्त करने के लिए शहीद मेजर मुस्तफा की माता फातिमा अली, पिता जकीउद्दीन अली एवं बहन अलीफिया 3 जुलाई को दिल्ली प्रस्थान करेंगे। अगले दिन 4 जुलाई को सेनाध्यक्ष मेजर मुस्तफा का स्वागत एवं सम्मान इंडिया गेट स्थित वार मेमोरियल पर करेंगे और 5 जुलाई को राष्ट्रपति भवन में शौर्य चक्र प्रदान किया जाएगा। मेजर मुस्तफा उदयपुर जिले के खेरोदा कस्बे के निवासी थे, उनके पिता उदयपुर में व्यवसायी हैं। मेवाड़वासियों ने मेजर मुस्तफा को शौर्य चक्र प्रदान करने की घोषणा पर गर्व महसूस किया।

Comments are closed.