Udaipur Wanted Criminal Three Police Stations Arrested Was Trying Take Revenge Of Enmity His Comrades In Jail – Rajasthan News
उदयपुर में गोवर्धनविलास थाना पुलिस ने तीन थानों के वांछित बदमाश रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स को अवैध देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जोगीतालाब क्षेत्र में हथियार बेचने की फिराक में घूम रहा था। मुखबिर की सूचना पर थानाधिकारी दिलीप सिंह झाला व पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

Comments are closed.