Uddhav Thackeray says Lok Sabha Elections like Mahabharata Democracy is being Disrobed Want Bharat Sarkar Not Modi Govt – ‘लोकतंत्र का हो रहा चीरहरण, चुनाव महाभारत की तरह’; उद्धव ठाकरे बोले
ऐप पर पढ़ें
शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने देश में आजादी बचाने की लड़ाई शुरू की है और ये चुनाव महाभारत की तरह हैं। शिवसेना यूबीटी के मुखपत्र सामना को दिए इंटरव्यू में ठाकरे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी को महाराष्ट्र से अब तक बहुत प्यार मिला है और वह देखेंगे कि महाराष्ट्र किस तरह गालियां देता है। ठाकरे ने दावा किया है कि भगवा लहर है और जल्द ही राज्य में बदलाव दिखेगा। ठाकरे ने दावा किया है कि यह चुनाव महाभारत जैसा है। उन्होंने कहा कि महाभारत में द्रौपदी का चीरहरण हुआ था और अब लोकतंत्र का चीरहरण हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि वह आजादी की लड़ाई के दौरान नहीं थे और संघर्ष के बाद जो आजादी मिली है, उसे बचाना होगा। ठाकरे ने आरोप लगाया कि पूरा सिस्टम सड़ चुका है और उन्हें मोदी नहीं, बल्कि भारत सरकार चाहिए।
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सेना के हाथों शिवसेना (UBT) ने अपना चुनाव चिह्न – धनुष और बाण भी खो दिया था। इस पर, ठाकरे ने कहा कि शिंदे के नेतृत्व वाले विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ने के लिए अयोग्यता के मामले पर अब भी सुनवाई नहीं हो रही है। कोर्ट इस बारे में बार-बार बता चुका है। उन्होंने पूर्व राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी पर भी कड़ा प्रहार किया और बताया कि पूरे मामले में उनकी भूमिका कैसे गलत थी। उद्धव ठाकरे ने दावा किया कि आखिरकार उन्हें सुप्रीम कोर्ट में न्याय मिलेगा। जब सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है तब भी पीएम नरेंद्र मोदी ने हमें नकली शिवसेना कहा है और इससे पता चलता है कि चुनाव आयोग उनका नौकर है। मैं सोच रहा हूं कि क्या पीएम सुप्रीम कोर्ट पर अप्रत्यक्ष दबाव बनाने का प्रयास करेंगे ताकि हमें आधिकारिक शिवसेना का प्रतीक और दर्जा न मिल सके।
‘सिस्टम सड़ चुका है’
ठाकरे ने कहा कि पूरा सिस्टम सड़ चुका है। उन्होंने कहा कि शिवसेना टूट गई है और दो गुटों में झगड़ा पैदा हो गया है। इसी तरह एनसीपी भी टूट गई, लेकिन उन्होंने कहा कि लड़ाई में अंतिम विजेता वही होंगे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्हें मोदी सरकार नहीं बल्कि भारत सरकार चाहिए। मोदी पूरे राज्य का दौरा कर रहे हैं और वह गलियों में रोड शो कर सकते हैं, लेकिन उन्हें महाराष्ट्र के गुस्से का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने मोदी शासन को गजनी सरकार की संज्ञा दी और कहा कि 2014 में जो वादा किया गया था वह 2019 में भूल गई और 2019 में जो वादा किया गया था वह अब भूल गई है। उन्होंने कहा, ”लोगों को दो बार मूर्ख बनाया गया है। कोई कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकता है, लेकिन सभी लोगों को हर समय नहीं।” उन्होंने कहा कि लोग अब जाग गए हैं। सबको घर मिलेगा जैसी बातें और पीएम किसान सम्मान योजना झूठ का पुलिंदा है।

Comments are closed.