Udit Narayan: Two Petitions Filed Against Singer Udit Narayan; Human Rights Commission, Muzaffarpur – Amar Ujala Hindi News Live – Udit Narayan:सिंगर उदित नारायण की मुश्किलें बढ़ी, इस मामले में दो-दो याचिका दायर; पूछा

उदित नारायण
– फोटो : इंस्टाग्राम @uditnarayanmusic
विस्तार
देश के प्रसिद्ध गायक उदित नारायण के विरुद्ध बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष दो अलग-अलग याचिका दाखिल की गई हैं। याचिका दायर करने वाले ने कहा कि उदित नारायण ने पहली पत्नी को बिना तलाक दिए ही दूसरी शादी की है। यह गैरकानूनी है। कानून हर किसी के लिए समान रूप से लागू होना चाहिए। किसी को भी वीवीआईपी ट्रीटमेंट नहीं मिलनी चाहिए। इसलिए आयोग इस मामले को गंभीरता से ले और गायक उदित नारायण पर कड़ी कार्रवाई करे।

Comments are closed.