Ujjain:नरसिंह घाट पर गुजरात की कार से मिला अज्ञात युवक का शव, महाकाल थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी – Dead Body Of Unknown Youth Found In A Car Of Gujarat Numberplate At Narsingh Ghat In Ujjain

नरसिंह घाट पर खड़ी गुजरात की कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के उज्जैन में सोमवार सुबह नरसिंह घाट पर एक कार में एक अज्ञात युवक का शव मिला है। दरअसल, महाकाल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि नरसिंह घाट के पास एक कार रविवार रात से खड़ी हुई है। उसके दरवाजे बंद हैं और यह गुजरात की गाड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने कार में एक युवक को मृत अवस्था में पाया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि ब्रेजा कार क्रमांक जीजे63एलआर9189 नरसिंह घाट के पास खड़ी हुई है। उसमें कोई अज्ञात व्यक्ति मृत अवस्था में है। महाकाल थाना पुलिस ने तुरंत इस बात की सूचना एफएसएल अधिकारी और वरिष्ठ अधिकारियों को दी है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस गाड़ी के नंबर के आधार पर मृतक की शिनाख्त करने में लगी हुई है।

Comments are closed.