Ujjain: A Walking Ceremony Took Place In Presence Of Hundreds Of Women, Story Of Baba Ramdev Maharaj Started. – Amar Ujala Hindi News Live

कथा श्रवण करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बाबा रामदेव महाराज की पांच दिवसीय कथा का आरंभ विशाल चल समारोह के साथ हुआ। प्रथम दिन रामदेवरा के कथाकार मूलयोगीराज महाराज ने कहा कि बाबा रामदेव ने जाति सप्रदाय से परेजाकर मानवता के धर्म को सर्वपरि माना है। उनकी वाणी, शिक्षा, बताती है, कि उस दौर में यदि बाबा के अवतरण नहीं हुआ होता तो समाज का कमजोर और पिछड़ा समाज सनातन धर्म की मुख्यधारा से वंचित रह जाता।
मनोरमा गार्डन में आयोजित कथा के प्रथम दिवस मूलयोगीराज महाराज ने कथा के उददेश्य एवं उसकी प्रासंगिकता पर बोलते हुए बताया कि कथा मानव जीवन की समस्या का समाधान करती है। समाजिक जीवन में व्यक्तित्व के विकास और कल्याण के लिए कुछ पाबंदिया होती है। उसके अनुकूल यदि व्यक्ति ने आचरण किया तो निश्चित रूप से उसके जीवन में समस्याओं का निदान संभव हो जाता है। बाबा रामदेव के सामाजिक समरसता एवं लोक कल्याण के कार्यों की गूंज आज भी जनमानस मे विश्वास के साथ विद्धमान है। भरोसा है, कि बाबा के दर्शन से उसकी पीड़ा और समस्या का निराकरण संभव है। कथा आरंभ के पहले महापौर मुकेश टटवाल ने बाबा रामदेव की पौथी का व्यास पीठ पर पूजन अर्चन किया।
कथाकार मूलयोगीराज महाराज का सम्मान पूर्व सांसद सत्यनारायण पंवार, शहर काग्रेस अध्यक्ष मुकेश भाटी, नेता प्रतिपक्ष रविराय, दिपक मेहरे, सुरेन्द्र मरमट सहित अनेक पार्षदों ने किया। मंचीय संचालन कैलाश प्रजापत ने किया। कथा आरंभ के पूर्व मां चामुण्डा माता चौराहा स्थित नगर वन से श्री बाबा रामदेव की पौथी की शोभा यात्रा बैंड बाजे, डीजे, ढोल तासे, के साथ एक विशाल चल समारोह के रूप में प्रारंभ हुई, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों से आए अखाड़ों के कलाकार अपनी कला का प्रर्दशन करते हुए तथा महिलाए कलश लेकर बाबा की भक्ति के गीतो पर झूमते हुए चल रही थी। चल समारोह मे घोड़े पर बाबा का पंच रंगीय ध्वज साथ ही पालकी में बाबा रामदेव की सवारी आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी। चल समारोह में निगम सभापति कलावती यादव, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, मीना जोनवाल, महापौर परिषद के सदस्य शिवेन्द्र तिवारी, सत्यनारायण चौहान, प्रकाश शर्मा, रजत मेहता सहित बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Comments are closed.