Ujjain Mahakal: As Soon As His Wish Was Fulfilled, Mp Kuldeep Indora Reached The Shelter Of Mahakal, – Amar Ujala Hindi News Live

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे सांसद कुलदीप इंदौरा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजस्थान से कांग्रेस के सांसद और मध्यप्रदेश प्रभारी कुलदीप इंदौरा सांसद बनने के बाद शुक्रवार को पहली बार बाबा महाकाल के दरबार में पहुंचे। जहां उन्होंने मनोकामना पूर्ण होने पर बाबा महाकाल का पूजन-अर्चन कर उन्हें चांदी का छत्र अर्पित किया और अपने क्षेत्र की जनता की सुख-शांति और उज्जवल भविष्य की कामना को लेकर भगवान से आशीर्वाद भी मांगा।
राजस्थान के गंगानगर क्षेत्र में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रत्याशी और अनूपपुर परिषद की सभापति प्रियंका बेलान को पराजित कर सांसद बने कुलदीप इंदौरा ने अपनी मनोकामनाएं पूरी होने के चलते परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे। वे चांदी का छत्र अर्पित करने पहुंचे थे। चांदी का छत्र एक किलो से अधिक वजन का बताया जा रहा है। मीडिया से चर्चा में सांसद इंदौरा ने बताया कि वे बाबा महाकाल के अनन्य भक्त हैं, जब भी उन्हें मौका मिलता है वे बाबा महाकाल के दर्शन करने चले आते हैं। शुक्रवार को वे बाबा को छात्र चढ़ाने के साथ ही उनके क्षेत्र की जनता की सुख-शांति, समृद्धि की कामना लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बाबा महाकाल से सभी के उज्जवल भविष्य की कामना का आशीर्वाद मांगा है। आपको बता दें कि वर्तमान में कुलदीप इंदौरा मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भी हैं।

Comments are closed.