Ujjain Mahakal: Indian Cricketer Karan Sharma Came To See Baba Mahakal, Said – Saw Baba After Three Years – Amar Ujala Hindi News Live

बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे क्रिकेटर करण शर्मा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय क्रिकेटर करण शर्मा ने बुधवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किए। चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन किए। इसके बाद नंदी हॉल पर पहुंचकर बाबा महाकाल की भक्ति में ध्यान भी किया।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासन मूलचंद जुनवाल ने बताया कि मूलतः मेरठ, उत्तर प्रदेश के रहने वाले करण विनोद शर्मा एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है। जो कि आज 3 वर्षों बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आए थे। यहां बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद करण ने जय श्री महाकाल का उद्घोष किया। मीडिया से कहा कि मैं बाबा महाकाल का अनन्य भक्त हूं, जो कि मौका मिलते ही भगवान के दर्शन करने यहां आ जाता हूं। मैं तीन वर्ष पहले आया था, जिसके बाद आज मुझे यहां आने का मौका मिला है। यहां की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है। मैं तो लोगों से यही कहना चाहूंगा कि उन्हें भी बाबा महाकाल के दर्शन करने एक बार यहां जरूर आना चाहिए।
वन डे, टेस्ट और 20-20 भी खेलते हैं करण
करण घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हैं। शर्मा एक हरफनमौला खिलाड़ी हैं। ये दाहिने हाथ से लेग ब्रेक गूगली गेंदबाजी करते हैं, जबकि बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। इन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 20-20 क्रिकेट मैच खेलकर की थी। वो मैच 2014 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ख़िलाफ़ खेला गया था। जबकि एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत 2014-15 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ की थी। इन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत 9 दिसम्बर 2014 को ऑस्ट्रेलियाई टीम के ख़िलाफ़ की थी।

Comments are closed.