Ujjain News: Actor Darshan Kumar Prayed To Mahakal For The Success Of Web Series Ashram-3 – Madhya Pradesh News – Ujjain Mahakal: अभिनेता दर्शन कुमार पहुंचे महाकाल की शरण, भस्म आरती देखकर बोले

अभिनेता दर्शन कुमार हुए भस्म आरती मे शामिल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आश्रम-3 की सफलता के लिए अभिनेता दर्शन कुमार बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए। यहां उन्होंने नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती को देखा। उन्होंने भस्म आरती के हर पल को एक मैजिकल मूवमेंट बताया। भस्म आरती के बाद आपने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया और जय श्री महाकाल का उद्घोष करते भी नजर आए।

Comments are closed.