Ujjain News Actress Amrita Khanwilkar Reached Shelter Of Mahakal Said Baba Called Me I Came Running – Amar Ujala Hindi News Live – Actress Amrita Khanwilkar:महाकाल की शरण में पहुंचीं अमृता खानविलकर, बोलीं

अमृता खानविलकर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जब तक बाबा महाकाल का बुलावा नहीं आता, तब तक कोई उनके दर्शन नहीं कर सकता। आज का दिन नेक है, जो मुझे बाबा महाकाल के दर्शन हुए। महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था काफी अच्छी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को ऐसी व्यवस्था करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मैंने अब तक राजी और मलंग फिल्म में काम किया है। साथ ही मैं एक वेब सीरीज में भी काम कर रही हूं। यह बात अभिनेत्री अमृता खानविलकर ने विश्व प्रसिद्ध श्री बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद कही।

Comments are closed.