Ujjain News: Big Disclosure Of Wildlife Smuggling In Ujjain, Two Leopard Skins And Pig Teeth Recovered – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On May 9, 2025 वन्यजीव तस्करी पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए, राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), मुंबई क्षेत्रीय इकाई के अंतर्गत नागपुर इकाई ने मध्य प्रदेश के उज्जैन में दो व्यक्तियों से दो तेंदुए की खाल (सिर सहित) और एक हाथी दांत जब्त किया, जिसे बाद में जंगली सूअर के दांत के रूप में पहचाना गया। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं ये भी पढ़ें- पीसीसी चीफ पटवारी को भारी पड़ा नारायण टैक्स कहना, CM के भाई ने दिया 10 करोड़ का मानहानि नोटिस यह कार्रवाई विशेष खुफिया इनपुट के बाद की गई, जिसमें वन्यजीव वस्तुओं को अवैध रूप से बेचने के प्रयास का संकेत दिया गया था। DRI टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उज्जैन शहर के एक होटल में संदिग्धों को रोका और उनके कब्जे से संरक्षित वन्यजीव वस्तुएं बरामद कीं। सफल जब्ती के बाद, आरोपी और जब्त की गई वस्तुओं को वन्य जीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत आगे की जांच के लिए उज्जैन में जिला वन प्रभाग को सौंप दिया गया। कैलाश भधकरे, एसडीओ, जन वन विभाग ने बताया कि शैलेंद्र पिता राधेश्याम व्यास, निवासी विजय नगर, इंदौर व किशोर पिता सुभाषचंद जैन, निवासी उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है। ये भी पढ़ें- लव जिहाद केस में सबूत जुटाने पहुंची पुलिस, गुस्से में उबल पड़े ग्रामीण, सड़कों पर उतरे ऐसे पकड़ाए आरोपी सोर्स के अनुसार आरोपियों ने ट्रॉफी बेचने के लिए वाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट डाला था, जिसमें लिखा गया था कि उनके पास दो ट्रॉफियां हैं और वे उन्हें बेचना चाहते हैं। इस जानकारी के आधार पर नागपुर के कुछ लोगों से संपर्क भी हुआ था। कोर्ट से दोनों का रिमांड प्राप्त किया गया है और आगे विवेचना जारी है। एक आरोपी के अनुसार, इन ट्रॉफियों की अनुमानित कीमत करीब 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। यह भी पढ़ें क्या आप जानते हैं एक मिट्टी का घड़ा बना सकता है आपका Bank… Oct 15, 2022 Chandan Yatra, Akshaya Tritiya festivals to take place… Jul 10, 2023 Source link Like0 Dislike0 27133000cookie-checkUjjain News: Big Disclosure Of Wildlife Smuggling In Ujjain, Two Leopard Skins And Pig Teeth Recovered – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.