ये भी पढ़ें- इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की माता टेकरी पर दादागीरी, पुजारी से मारपीट कर देर रात खुलवाया मंदिर
देवास में चामुंडा टेकरी पर शुक्रवार की आधी रात को इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला ने अपने समर्थकों के साथ उत्पात मचाया था। रुद्राक्ष अपने दोस्तों के साथ लालबत्ती और हूटर लगी कारों के काफिले के साथ टेकरी पर पहुंचा। मंदिर के पट खुलवाने के लिए जबरदस्ती की। मना किया गया तो पुजारी के साथ अभद्रता कर मारपीट की थी। रुद्राक्ष जिन कारों का काफिला लेकर टेकरी पर पहुंचा था, उनमें से एक कार उज्जैन के युवक की निकली।
ये भी पढ़ें- विधायक पुत्र मारपीट मामला, टेकरी तक कैसे पहुंचीं गाड़ियां? प्रशासनिक अनुमति के बगैर नहीं खुलते गेट
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देवास पुलिस ने कार की पहचान की। इनमें से एक कार एमपी 13 जेड डी 0111 उज्जैन के विद्यानगर में रहने वाले लोकेश पिता जवाहर चांदवानी की निकली। उसके आधार पर देवास के कोतवाली थाने से चार पुलिसकर्मियों की टीम उज्जैन में विद्यानगर पहुंची। एक घंटे तक पूछताछ कर बयान लेने के बाद रात 12 बजे देवास पुलिस कार को जब्त कर ले गई। कार जब्त करने पहुंचे सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जमानती धारा होने के कारण आरोपी लोकेश चांदवानी को मौके पर नोटिस देकर पाबंद किया गया है और कार जब्त की गई है। लोकेश की कार में घटना के समय लालबत्ती और हूटर लगा हुआ था। घटना के समय चामुंडा टेकरी पर रुद्राक्ष शुक्ला के साथ लोकेश चांदवानी भी वीडियो फुटेज में दिखाई दिया है। लोकेश की फ्रीगंज के एलएम कॉम्प्लेक्स में कपड़े की दुकान है।
