Ujjain News: Chief Minister Did Shramdaan In Shipra River Under ‘jal Ganga Samvardhan Abhiyan’ – Madhya Pradesh News – Ujjain News:’जल गंगा संवर्धन अभियान’ में सीएम ने मां शिप्रा में किया श्रमदान, बोले
मीडिया से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ 30 मार्च (गुड़ी पड़वा) से शुरू होकर 30 जून तक चलेगा। इसका उद्देश्य प्रदेश की नदियों और अन्य जल स्रोतों का संरक्षण करना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश वास्तव में नदियों का मायका है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि प्रदेश में कोई ग्लेशियर नहीं होने के बावजूद, यहां की भौगोलिक और वन संपदा के साथ-साथ जनभागीदारी के कारण पर्याप्त जलराशि उपलब्ध है। उन्होंने नर्मदा, केन-बेतवा, चंबल और सोन जैसी प्रमुख नदियों का उल्लेख करते हुए बताया कि ये न केवल मध्य प्रदेश बल्कि पड़ोसी राज्यों के लिए भी जीवनदायिनी हैं।
ये भी पढ़ें- MP के 20 जिलों के आउटसोर्स स्वास्थ्य कर्मचारियों को 4 माह से नहीं मिली सैलरी,डिप्टी CM ने दिया आश्वासन
डॉ. यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की कुल जलराशि किसी भी तरह से हिमालय के जल स्रोतों से कम नहीं है। उन्होंने जल स्रोतों के उचित रखरखाव, भूगर्भ जल भंडारण क्षमता में वृद्धि और जल के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘जल ही जीवन है’ के आह्वान को दोहराते हुए बताया कि राज्य सरकार अमृत सरोवर, खेत तालाब और पुरानी जल संरचनाओं के पुनरुद्धार के माध्यम से जल संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें- इंदौर में बनेंगे दो नए आईटी पार्क, 50 से ज्यादा कंपनियों को मिलेगी स्पेस
ब्रह्मलीन महंत स्व राम शरण दास को श्रद्धांजलि दी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव उज्जैन प्रवास के दौरान इंदौर रोड ग्राम नवा खेड़ा स्थित स्वामी नृत्य गोपाल दास गौशाला एवं आश्रम पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने आश्रम के महंत ब्रह्मलीन स्व. रामशरण दास महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि महंत रामशरण दास महाराज का विगत राम नवमी पर देहांत हो गया था। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर गौशाला में गायों को गुड़ और घास खिलाई तथा यहां शोक सभा में शामिल हुए। इस अवसर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व महंत राम शरण दास के गुरु भाई महंत राघवेंद्र दास महाराज और महंत राम मंजुला दास दीदी से भी भेंट की। इस दौरान विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, गोलू शुक्ला, संजय अग्रवाल, स्थानीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत डॉ. रामेश्वर दास महाराज, स्थानीय अखाड़ा परिषद उज्जैन के सदस्य संत बलराम दास महाराज, नरेंद्र चौकसे, डॉ. अचला महाराजा, हितेश व्यास, अर्जुन शर्मा, ललित चौधरी, गोविन्द सोलंकी, राहुल कटारिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक, कलेक्टर रौशन कुमार सिंह, सीईओ जिला पंचायत जयति सिंह, एडीएम प्रथम कौशिक व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आचार्यश्री से आशीर्वाद लिया
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राष्ट्र संत तपोभूमि प्रणेता आचार्य गुरुदेव प्रज्ञा सागर महाराज के 36वें दीक्षा जयंती महोत्सव में श्री महावीर तपोभूमि में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आचार्य श्री को प्रणाम कर आशीर्वाद लिया और कहा कि आपके जैसे संतों से ही समाज को नई दिशा मिलती है एवं समाज में नई ऊर्जा की क्रांति आती है। आपके आशीर्वाद से ही शासन प्रशासन को अच्छे से चलाने की प्रेरणा मिलती है। मुख्यमंत्री ने आचार्य प्रज्ञा सागर महाराज एवं अन्य सभी आचार्य से आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सचिन कासलीवाल एवं अन्य समाजसेवी और ट्रस्टी गण मुख्यमंत्री से मिले। सभी ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शाल, श्रीफल और माला पहनकर सम्मान किया।

Comments are closed.