Ujjain News: Collector Arrived To Check The Preparations For Panchkroshi Yatra – Madhya Pradesh News
कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने सबसे पहले पंचक्रोशी यात्रा मार्ग अंतर्गत पड़ाव स्थल पिंगलेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर परिसर की व्यवस्थाओं, श्रद्धालुओं के ठहरने, पेयजल, स्वच्छता और चिकित्सा सुविधा का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें- जमीन का सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर हमला, पटवारी-कोटवार को पीटा, दो किसान भी घायल
कलेक्टर सिंह ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यात्रा मार्ग पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने पिंगलेश्वर क्षेत्र में स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के आसपास के मार्ग को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए, ताकि आवागमन में सुगमता बनी रहे। कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग के त्रिवेणी शनि मंदिर पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने त्रिवेणी घाट की सफाई, फव्वारों की स्थापना एवं पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यह सभी कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण किए जाएं, ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुंदर एवं सुरक्षित वातावरण मिल सके।
ये भी पढ़ें- इंदौर से डेढ़ सौ किलोमीटर दूर बनेगा डायनासोर नेशनल पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
आपने पंचक्रोशी यात्रा मार्ग में आने वाले करोहन पड़ाव, नलवा पड़ाव स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्थल पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी (P.H.E) विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समयबद्ध रूप से पूर्ण की जाएं।

Comments are closed.