Ujjain News: Defense Minister Rajnath Singh Will Reach Ujjain To Visit Baba Mahakal – Amar Ujala Hindi News Live

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
देश के रक्षा मंत्री इन दिनों दो दिवसीय दौरे पर मप्र में आए हैं। यहां वे इंदौर और महू के कार्यक्रमों में भाग लेंगे। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज 30 दिसंबर को महू शहर के आर्मी संस्थानों का दौरा करेंगे। आज वे सेना के सभी संस्थानों का दौरा करेंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। उसके बाद वे उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इस दौरे को लेकर आर्मी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रक्षा मंत्री के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी मौजूद रहेंगे। उज्जैन से इंदौर लौटकर रक्षा मंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

Comments are closed.