Ujjain News: Mp And Actor Ravi Kishan Participated In The Bhasma Aarti – Madhya Pradesh News – Ujjain News:भस्म आरती में शामिल हुए सांसद व अभिनेता रवि किशन, बोले
ये भी पढ़ें- 230 किलो मोगरे के फूलों से सजा बाबा महाकाल का आंगन, पूरे मंदिर परिसर में महकी खुशबू
श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि आज सुबह गोरखपुर से सांसद व अभिनेता रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्मार्ती में सम्मिलित हुए आपने लगभग 2 घंटे तक भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल के निराकार से साकार स्वरूप के दर्शन किए। इस दौरान आप बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। आपने कभी जय श्री महाकाल का उद्घोष किया तो कभी हाथ जोड़कर मंत्र जाप करते देखे गए। चांदी द्वार से बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद आपने नंदी जी के कानों मे अपनी मनोकामना भी कहीं। इस दौरान पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न करवाया गया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल द्वारा रविकिशन का स्वागत और सम्मान किया गया।

Comments are closed.