Ujjain News Sevadham Adopted Deaf And Mute Wife Of Murderer Who Brutally Murdered A Woman – Madhya Pradesh News

मूकबधिर पत्नी को सेवाधाम ने अपनाया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में गत दिनों एक महिला की हत्या के पश्चात इंदौर और ऋषिकेश की ट्रेन में मिले शरीर के टुकड़े वाली गुत्थी पुलिस ने महिला के फोन में सिम डालने के बाद हत्यारे को ट्रैस कर घर में रह रही मूकबधिर आरती ने सुलझा दी थी। उज्जैन से आरोपी पति कमलेश पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक रेल इन्दौर की अनुशंसा से चिकित्सकीय दस्तावेजों के साथ एएसआई बन्नो सोलंकी अपने पुलिस साथियों के साथ मूकबधिर आरती को लेकर अंकितग्राम, सेवाधाम आश्रम उज्जैन में आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल के पास पहुंची। आरती को भी सेवाधाम में रखने का निवेदन किया, जिस पर सुधीर भाई गोयल ने सम्पूर्ण स्थिति को समझा एवं मानवता के लिए शर्मसार करने वाली इस दुखद घटना पर रोष व्यक्त किया। निर्ममता से हत्याकाण्ड को सुलझाने वाली एवं अपने पति को पकड़ाने वाली मूकबधिर आरती को आश्रम संस्थापक सुधीर भाई गोयल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं उद्योगपति राधेश्याम शर्मा गुरुजी, इन्दौर, वरिष्ठ समाजसेवी ललितजी कोलकता एवं कांता भाभी की उपस्थिति में मंगल तिलक, माला एवं मिष्ठान्न खिलाकर प्रवेश दिया गया।
आश्रम संस्थापक सुधीर भाई ने बताया कि मूकबधिर आरती के सामने पूरा घटना क्रम हुआ है और वह काफी भयभीत होकर अवसाद में है। आश्रम के पारिवारिक वातावरण में उसे काउंसलिंग के माध्यम से इस अवसाद से बाहर निकालने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जाएगा। उसे समाज की मुख्य धारा में जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।

Comments are closed.