Ujjain News: Such Opposition To Inter-caste Marriage, Father Hanged His Daughter Alive – Madhya Pradesh News
अंतरजातीय विवाह के विरोध का अनोखा मामला खाचरोद थाना क्षेत्र में सामने आया है, जहां एक पिता ने अपनी बेटी के इस फैसले से नाराज होकर उसकी तस्वीर पर माला चढ़ाई, शोक पत्रिका छपवाई और गोरनी का कार्यक्रम आयोजित किया।
