Ujjain News: Three Youths Caught With Illegal Liquor, Incident Of Oil Theft From Transformer Also Revealed – Madhya Pradesh News

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में पुलिस ने अवैध शराब से भरी टवेरा में सवार तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तलाशी में 10 पेटी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान युवकों ने 2 दिन पहले ट्रांसफार्मर से 195 लीटर तेल चोरी की वारदात का खुलासा किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट और चोरी के मामले दर्ज किए गए हैं और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
इंगोरिया थाना प्रभारी चंद्रिकासिंह यादव को सोमवार रात सफेद रंग की टवेरा क्रमांक एमपी 09 बीसी 1201 में अवैध शराब का परिवहन होने की खबर मिली थी। मुबखीर ने बताया था कि टवेरा देहटा से बालोदाहसन की ओर से आ रही है, जो खरसौदखुर्द जाने वाली है। अवैध शराब परिवहन करने वालों की घेराबंदी के लिये एएसआई दिनेश निनामा, प्रधान आरक्षक शहजाद, आरक्षक सतीश राठौर, प्रवीण वर्मा, सैनिक सुभाष और राकेश के साथ ग्राम खेडानारायण चामलेश्वर मंदिर के पास आमरोड पर पहुंचे। कुछ देर में ही टवेरा के आते ही टीम ने घेर लिया। उसमें 3 युवक सवार थे, जिन्हे हिरासत में लिया गया और तलाशी लगी गई तो टवेरा से 10 देशी देशी शराब की बरामद हो गई। जिसे जप्त कर तीनों को थाने लाया गया। पूछताछ करने पर उन्होने अपने नाम संदीप पिता रामेश मकवाना जाति भील ग्राम सुवासा, लाकेश पिता सेवाराम भील और गोपाल पिता ईश्वर भील निवासी खरसौदखुर्द होना बताये। तीनों शराब बेचने के मकसद से खरसौदखुर्द की ओर लेकर जा रहे थे। तीनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर पूछताछ शुरू की गई।
2 दिन पहले चुराया था ट्रांसफामर से ऑयल
एएसआई निनामा ने बताया कि अवैध शराब के साथ हिरासत में आए तीनों युवकों में से संदीप के खिलाफ पूर्व में चोरी के मामले दर्ज थे। जिसके चलते थाना क्षेत्र की अन्य वारदात के संबंध में सख्त पूछताछ की गई तो उन्होंने 2 दिन पहले ग्राम खरसौदखुर्द में वेयर हाउस के पास खेत में लगे ट्रांसफामर से ऑयल चोरी करना भी कबूल कर लिया। मामले की शिकायत ग्रामीण हरिनारायण ने दर्ज कराई थी। तीनों की निशानदेही से प्लास्टिक की केनों में भरा 195 लीटर आईल भी बरामद कर लिया गया है। तीनों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

Comments are closed.