Ujjain News: Ujjain Police Arrested Seven Accused Of Bike Thief Gang, 24 Bikes Recovered – Madhya Pradesh News
उज्जैन पुलिस ने बाइक चोरी मामले में कार्रवाई करते हुए गिरोह के सात आरोपियों को पकड़ लिया है। आरोपियों के कब्जे में उज्जैन सहित शाजापुर, इंदौर, रतलाम, आगर-मालवा, देवास क्षेत्र में रखी हुई 24 बाइक बरामद की गई हैं। जो बाइक जब्त हुई है वो जल्द ही असली मालिकों को भी लौटाई जाएंगी।
