Ujjain News: Union Minister Prataprao Ganpatrao Jadhav Visited Baba Mahakal Mandir With His Family – Amar Ujala Hindi News Live
मंदिर दर्शन के लिए आए केंद्रीय मंत्री जाधव ने बाबा महाकाल को एक चांदी का छत्र और मुकुट भेंट किया। इस मुकुट को भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल पहनाया गया था।

केंद्रीय मंत्री जाधव ने परिवार के साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भादो मास के पहले सोमवार को आज विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती में केंद्रीय मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव परिवार समेत शामिल हुए। उन्होंने बाबा महाकाल के दरबार पहुंचकर दर्शन किए और नंदी हॉल से भस्म आरती देखी। इसके बाद चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। इस दौरान उनकी पत्नी राजश्री जाधव और परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।
भस्म आरती देखकर हुए भाव विभोर
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आज बाबा महाकाल का कृष्ण स्वरूप में श्रृंगार किया गया। इस अद्भुत श्रृंगार के दर्शन कर और भस्म आरती को देखकर केंद्रीय मंत्री जाधव भावविभोर दिखाई दिए। इसके पहले उन्होंने इस तरह की आरती पूजा नहीं देखी थी।
मुकुट और छत्र भी किया दान
मंदिर दर्शन के लिए आए केंद्रीय मंत्री जाधव ने बाबा महाकाल को एक चांदी का छत्र और मुकुट भेंट किया। इस मुकुट को भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल पहनाया गया था।

Comments are closed.