Ujjain News: Woman Dies After Getting Stuck In Potato Cutter Machine In Mahakal Temple – Amar Ujala Hindi News Live

रजनी खत्री का फाइल फोटो।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
श्री महाकालेश्वर मंदिर के निशुल्क अन्नक्षेत्र में शनिवार सुबह आलू काटने की मशीन में दुपट्टा फंसने से आउटसोर्स कंपनी की कर्मचारी रजनी खत्री (30) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उपचार के लिए अवंती हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। रजनी खत्री केशव नगर की निवासी थीं और उनके 12 साल का बेटा है। घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग और अन्य अधिकारी जिला चिकित्सालय पहुंचे। मामले की निष्पक्ष जांच और मृतक परिवार को सहायता का आश्वासन दिया गया है।

Comments are closed.