
मृतक अभय सेन जिसकी गला काटकर की गई हत्या
विस्तार
उज्जैन के एमआर-5 मार्ग पर गुरुवार शाम को एक युवक की तीन से चार साथियों ने मिलकर हत्या कर दी। बंद दुकान के अंदर हुए घटनाक्रम की जानकारी लगते ही चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतक युवक के परिजनों के आने के बाद युवक का क्षेत्र के ही रहने वाले एक अन्य युवक से बुधवार रात विवाद होना सामने आया।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर ने बताया कि एमआर-5 मार्ग पर बंद हो चुकी रोड लाइंस की दुकान में कुछ युवक शाम 6 बजे के लगभग बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान तीन से चार युवक और पहुंचे उन्होंने अचानक एक युवक पर चाकू से वार कर दिया। युवक का गला काटने पर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमलावरों के साथ मृतक युवक के साथ शराब पी रहे साथी भी भाग निकले थे। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान अभय सेन (23) निवासी ढांचा भवन के रूप में की गई। परिजनों के आने पर सामने आया कि अभय स्टील की रेलिंग बनाने का काम करता था। रात में उसका क्षेत्र के रहने वाले विक्की और इरफान से झगड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों की तलाश की, लेकिन दोनों फरार हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक टीम संदिग्धों की तलाश में रवाना की गई है। जल्द ही हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।
दो थानों की पुलिस पहुंची
एमआर-5 मार्ग पर युवक की हत्या होने के बाद जहां परिजन और उसके साथी मौके पर पहुंच गए थे, वहीं ढांचा भवन के रहवासी भी एकत्रित हो गए थे। इसके चलते मार्ग पर काफी भीड़ जमा होने से यातायात जाम हो गया था। चिमनगंज थाना पुलिस के साथ पंवासा थाना पुलिस ने मौके पर लगी लोगों की भीड़ को हटाया और मार्ग का यातायात शुरू कराया।
एफएसएल टीम ने की जांच
घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंत सिंह राठौर के साथ सीएसपी सुमित अग्रवाल के साथ चिमनगंज टीआई हितेश पाटिल मौजूद थे। युवक के गले पर चाकू के गहरे घाव होने पर जांच के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया।
सुबह होगा पोस्टमार्टम
मौके से नमकीन और शराब के ग्लास बरामद किए गए हैं। करीब दो घंटे तक घटनास्थल पर जांच चलती रही। रात 9 बजे बाद मृतक की बॉडी जिला अस्पताल लाई गई। शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

Comments are closed.