Ujjain Youth Created Ruckus Lay In Front Of Bus Caused A Jam When He Did Not Move Driver Beat Him Up – Madhya Pradesh News

बस के सामने बैठकर युवक ने कुछ ऐसे मचाया उत्पात
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उज्जैन में दो दिन पहले एक युवक ने आगर रोड पर जमकर उत्पात मचाया। वह बस के आगे लेट गया और वाहनों को निकलने में परेशानी पैदा करने लगा। स्थिति कुछ ऐसी बनी की इसके कारण सड़क पर जाम भी लग गया।
आगर रोड पर दोपहर के समय एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। उसने यहां से गुजर रही नगर निगम की बस को रोका और पहले तो वह बस में चढ़ने की कोशिश करने लगा। लेकिन बाद में जब उसे बस में नहीं बैठने दिया गया तो वह बस के सामने लेट गया और बस को यहां से निकलने में ही परेशानी पैदा करने लगा। जब लोगों ने उसे बस के सामने से हटाने और इस दौरान लगे जाम को खुलवाने की कोशिश की तो वह बमुश्किल नगर निगम की बस के सामने से हटा। लेकिन कुछ ही देर में वह एक अन्य भाटी बस के सामने जाकर फिर पहले की तरह ही उत्पात मचाने लगा।
बस के सामने युवक के खड़े होने से पहले तो ड्राइवर और क्लीनर ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन जब वह नहीं माना तो फिर दोनों ने मिलकर उसकी पिटाई भी कर डाली। यह पूरा मामला देवासगेट थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इस मामले में पुलिस को भी सूचना दी गई थी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ तो कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन अब इस मामले का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके कारण यह मामला अब सुर्खियों में बना हुआ है।
युवक कौन, नहीं लगी इसकी जानकारी
बताया जाता है कि मामले की सूचना देवासगेट थाना पुलिस को तो दी गई थी। लेकिन जब पुलिस से इस बारे में जानकारी चाही गई तो संबंधित जिम्मेदार यह नहीं बता पाए कि युवक नशा करने का आदी था या फिर विक्षिप्त वह बसों को रोककर उत्पात क्यों मचा रहा था। इस बारे में भी पुलिस कुछ नहीं बता पाई।

Comments are closed.