Ukpsc Pcs Pre Exam 2025 Will Be Held On 29th June Advisory Issued In View Of Monsoon Season And Traffic Jam – Amar Ujala Hindi News Live उत्तराखंड By On Jun 27, 2025 उत्तराखंड पीसीएस प्री परीक्षा 29 जून को होगी। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने अभ्यर्थियों को मानसून सीजन और कुछ शहरों में यातायात जाम के मद्देनजर अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने कहा है कि राज्य में मानसून सीजन है। बरसात के कारण पर्वतीय जिलों में आवागमन प्रभावित हो सकता है। वहीं, चारधाम यात्रा और पर्यटन सीजन की वजह से हरिद्वार, रुड़की, ऋषिकेश में वीकेंड पर भारी यातायात जाम की आशंका रहती है। Uttarakhand: सरकार ने पांच IAS अधिकारियों की जिम्मेदारियां बदलीं, रणवीर चौहान से नमामि गंगे हटाया उन्होंने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे अपरिहार्य परिस्थितियों से बचने के लिए अपने परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंच जाएं। उन्होंने बताया कि 29 जून को सुबह 10 से दोपहर 12 बजे में पहली पाली की परीक्षा होगी जबकि दोपहर दो बजे से शाम चार बजे के बीच दूसरी पाली की परीक्षा कराई जाएगी। सभी अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हैं। यह भी पढ़ें Madhepura News: Young Man Died In Head-on Collision Between… Jan 18, 2025 Rajasthan Budget 2025 Live Finance Minister Diya Kumar… Feb 19, 2025 Source link Like0 Dislike0 29582600cookie-checkUkpsc Pcs Pre Exam 2025 Will Be Held On 29th June Advisory Issued In View Of Monsoon Season And Traffic Jam – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.