Ukraine minister Emine Dzhaparova claims Russian soldiers discussed wives mothers what to steal – “रूसी सैनिक यूक्रेनियों के घरों से कमोड तक चुरा रहे”, यूक्रेन की मंत्री का चौंकाने वाला दावा

नई दिल्ली में यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा
यूक्रेन की प्रथम उप विदेश मंत्री एमिन जापारोवा ने कल दिल्ली में रूस को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया। जापरोवा ने यूक्रेन पर आक्रमण के लिए रूस की आलोचना की और दावा किया कि रूसी सैनिकों की उनकी पत्नियों और माओं के साथ की कुछ बातचीत को जब इंटरसेप्ट किया गया तो चला कि वे यूक्रेन के घरों में चोरी करने को लेकर थी। चोरी के दौरान रूस के सैनिक घरों में से “ट्वायलेट बॉउल” (कमोड) भी ले गए।
यूक्रेनी घरों से सामान चुराने की करते थे बात
जापरोवा ने मंगलवार को नई दिल्ली में एक थिंक टैंक में कहा, “जब हमने रूसी सैनिकों की उनकी पत्नियों और माताओं के साथ बातचीत को इंटरसेप्ट किया तो पाया कि वे इस बारे में बात करते हैं कि यूक्रेनी घरों से क्या चुराया जाए। इन चोरियों में वे कभी-कभी शौचालय के कमोड भी चुराते हैं।” गौरतलब है कि पिछले साल 24 फरवरी को रूस-यूक्रेन युद्ध छिड़ने के बाद से जापरोवा भारत का दौरा करने वाली पहली उच्च रैंकिंग वाली यूक्रेनी अधिकारी हैं।
“24 फरवरी ने यूक्रेन के लिए सब कुछ बदल दिया”
यूक्रेन की उप विदेश मंत्री ने आगे कहा, “अगर कोई आपका बलात्कार करने आता है, तो आप किस भाषा में बात करेंगे… मैं वास्तव में तब बेहद प्रभावित हुआ जब मुझे पता चला कि एक 11 साल के लड़के का उसकी मां के सामने बलात्कार किया गया था इसके बाद उसने अपनी बोलने की क्षमता खो दी थी। इसके बाद वह बच्चा पेपर पर काली लाइनें बनाकर संवाद करता है। 24 फरवरी ने यूक्रेन के लिए सब कुछ बदल कर रख दिया।”
“बलात्कार और यौन हिंसा रूस की सैन्य रणनीति”
बता दें कि पिछले साल युद्ध में यौन हिंसा पर संयुक्त राष्ट्र की विशेष प्रतिनिधि प्रमिला पैटन ने दावा किया था कि रूस यूक्रेन में अपनी “सैन्य रणनीति” के तहत बलात्कार और यौन हिंसा का इस्तेमाल कर रहा है। यह दावा संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों के एक पैनल द्वारा जारी किए गए डेटा के बाद किया गया था, जिसमें फरवरी से यूक्रेन में रिपोर्ट किए गए बलात्कार या यौन उत्पीड़न की घटनाओं के “सौ से अधिक मामलों” को सत्यापित किया है।
ये भी पढे़ं-
अतीक अहमद का बयान आया सामने, बोला- माफियागीरी पहले ही खत्म हो गई, अब तो बस रगड़ा जा रहा
देवी पूजा के दौरान जलते कोयले पर चले संबित पात्रा, वीडियो भी आया सामने

Comments are closed.