Umaria:बाघ के हमले से वृद्ध की मौत, मवेशी चराने के दौरान टाइगर ने किया अटैक – Umaria: Old Man Dies Due To Tiger Attack, Tiger Attacked While Grazing Cattle

बाघ का हमला
– फोटो : Amar Ujala Digital
विस्तार
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के धमोखर वन परिक्षेत्र के आरएफ क्रम 109 (ददरौंड़ी बीट ) में मवेशी चराने गए वृद्ध पर टाइगर ने हमला किया है। इस घटना में 77 वर्षीय वृद्ध सुखदेव प्रसाद पिता स्व वनमाली राय की मौत हो गई। गुरुवार की दोपहर तीन बजे हुए इस हादसे के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और तफ्तीश की।
घटना के संबंध में बताया गया कि ददरौंड़ी बीट अंतर्गत डोंगरीहार कैम्प के पास गांव के कुछ लोगों के साथ वृद्ध मवेशी चराने गया था। तभी झाड़ियों में छिपे टाइगर ने हमला कर दिया। इससे वृद्ध को मौत की मौत हो गई। हादसे में मृत वृद्ध के गर्दन, बायां हाथ और माथे पर गम्भीर जख्म के निशान हैं।

Comments are closed.