Umaria Crime:घरेलू विवाद में नवविवाहित महिला की मौत, संदेही पति हिरासत में – Umaria Crime Newly Married Woman Dies In Domestic Dispute Suspected Husband In Custody

नौरोजाबाद थाना, उमरिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उमरिया में थाना नौरोजाबाद के ग्राम पटपरा में सोमवार देर रात किसी घरेलू बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि पति आक्रामक हो गया और पत्नी के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी, जिससे पत्नी की घर में जान चली गई।
इस मामले में यह भी बताया जाता है कि दंपती के साथ मौसी भी रहती थी, पर घटना के दौरान चिकित्सीय कार्य से बाहर गई थी। बाद में जब वो आई तो घटना कारित हो चुकी थी। घटना के बाद पुलिस ने मामले में मर्ग कायमी कर संदेहियों को हिरासत में लिया है।
बताया जाता है आरोपी पति छोटू सिंह गोंड साल 2018 यानी में पूजा बैगा से अंतरजातीय विवाह किया था। कुछ साल तक दोनों में सब कुछ ठीक रहा, बाद में विवाद की स्थिति बनती गई। बताया जाता है कि अंततः पति ने हत्या जैसे जघन्य अपराध को कारित कर दिया। घटना के बाद से ही मृतिका की दो साल की बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Comments are closed.