Umaria News: High Speed Truck And Harvester Collided On Nh 43, – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Jun 19, 2025 जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर सामने आया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब जिला मुख्यालय से मंगठार पावर प्लांट की ओर जा रहा एक कैप्सूल ट्रक सामने से आ रहे एक हार्वेस्टर वाहन से टकरा गया। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि हार्वेस्टर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें सवार चालक तथा सहायक बुरी तरह घायल हो गए। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और उसने संतुलन खोते हुए सामने से आ रहे हार्वेस्टर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हार्वेस्टर के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। ये भी पढ़ें- राज कुशवाहा के घर शिलांग पुलिस के अफसरों ने ली तलाशी, पांच दिन रुकी थी सोनम घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय हो गया। बांधवगढ़ एसडीएम कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर हरनीत कौर, कोतवाली थाना प्रभारी बालेंद्र मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों की हालत गंभीर देखते हुए तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उनका उपचार जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। हादसे के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे लगवाकर यातायात सुचारू कराया। वहीं, ट्रक चालक की स्थिति की जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें Playing 11 के लिए फंस गया पेंच! पहले टेस्ट के लिए टीम में… Sep 11, 2024 Standard Glass IPO को मिला धमाकेदार सपोर्ट, GMP जोरदार,… Jan 8, 2025 Source link Like0 Dislike0 29146300cookie-checkUmaria News: High Speed Truck And Harvester Collided On Nh 43, – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.