Una Petrol Pump Robbery Tahliwal Petrol Pump Looted For Chitta Both Accused Wanted In Punjab Too Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पेट्रोल पंप, जहां लूट की वारदात हुई।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
ऊना जिले के टाहलीवाल में पेट्रोल पंप लूटने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी पंजाब के गढ़शंकर से हुई। इनकी पहचान मनप्रीत निवासी गढ़शंकर होशियारपुर और दलविंदर सिंह निवासी नवांशहर पंजाब के तौर पर हुई। दोनों चिट्टे के आदी हैं। नशे के लिए पंजाब में कई वारदातें कर चुके हैं।

Comments are closed.