Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Mon, 19 Aug 2024 11:27 AM IST
हरियाणा के चरखी दादरी में चाचा ने घर के बाहर सो रहे भतीजे की हत्या कर दी। आरोपी ने कस्सी से कई वार किए, जिससे भतीजे रामफल की मौत हो गई।

दादरी सिविल अस्पताल में मौजूद मृतक रामफल के परिजन।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी में चाचा ने भतीजे की हत्या कर दी। चरखी दादरी के गांव पिचौपा कलां में रविवार रात घर के बाहर सो रहे भतीजे की चाचा ने कस्सी से वार कर हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं, आरोपी अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। अटेला कलां चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर दादरी सिविल अस्पताल में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों के बयान दर्ज करने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार गांव पिचौपा कलां निवासी रामफल (56) रविवार शाम अपने घर के बाहर चारपाई पर लेटा हुआ था। उसी दौरान परिवार में उसका चाचा पवन वहां पहुंचा और कस्सी से पांच वार कर रामफल की हत्या कर दी। हत्याकांड से दो घंटे पहले आरोपी पवन मृतक रामफल और उसके परिवार के लोगों के साथ घर के बाहर बैठा था।
वहीं, हत्याकांड की सूचना मिलते ही अटेला कलां चौकी पुलिस पिचौपा कलां पहुंची और रामफल के शव को कब्जे में ले लिया। इसके बाद एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने रामफल के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी सिविल अस्पताल में भेज दिया। फिलहाल मृतक के परिजनों के पुलिस बयान दर्ज नहीं हो पाए हैं।

Comments are closed.