Uncontrolled Dcm Collided With Dhaba And Paan Shop In Bahraich One Dead While Three People Injured – Amar Ujala Hindi News Live
अनियंत्रित डीसीएम ने ढाबों और पान की ढाबली में मारी टक्कर
– फोटो : संवाद
विस्तार
यूपी के बहराइच में बुधवार की रात अनियंत्रित डीसीएम ने ढाबों और पान की ढाबली पर टक्कर मार दी। इसके बाद खंती में पलट गई। इसकी चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा।
Comments are closed.