Under Leadership Of United Kisan Morcha Farmers Of Area Marched To Delhi On December 2 – Amar Ujala Hindi News Live

किसान।
– फोटो : संवाद
विस्तार
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में क्षेत्र के किसान दो दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। बुधवार को पटेल लोक संस्कृति संस्थान में बैठक में मोर्चा के पदाधिकारियों ने इस बाबत फैसला लिया। 25 नवंबर को ग्रेनो प्राधिकरण पर 10 फीसदी आबादी प्लॉट देने, नए कानून को लागू करने की मांग को लेकर महापंचायत होगी। इसमें किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हन्ना मौला एवं किसान यूनियन टिकैत के नेता राकेश टिकैत शामिल होंगे।
संयुक्त किसान मोर्चा की वर्किंग कमेटी ने फैसला लिया है कि 25 नवंबर को महापंचायत धरने में बदल जाएगा। धरना 25 से 27 नवंबर तक दिन-रात चलेगा। 28 नवंबर को किसान जुलूस के रूप में यमुना प्राधिकरण पर पहुंचकर पड़ाव डालेंगे। यमुना प्राधिकरण के दफ्तर पर महापड़ाव 28 तारीख से 1 दिसंबर तक रहेगा। दो दिसंबर को गौतमबुद्ध नगर के तीनों प्राधिकरण एवं अन्य परियोजनाओं से प्रभावित हजारों किसान संसद सत्र के दौरान दिल्ली कूच करेंगे।
इस मौके पर किसान सभा के जिलाध्यक्ष डॉ रूपेश वर्मा ने कहा कि 10 फीसदी आबादी प्लाट समेत अन्य मामलों में इस बार आरपार का आंदोलन होगा। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत की तैयारी के लिए बुधवार को इटेडा, पतवारी, रोजा, हैबतपुर गांव में पंचायत की गई। पंचायत को गबरी मुखिया, सूले यादव, दानवीर यादव, बुधपाल यादव, सतीश यादव, दुष्यंत सेन, किसान सभा के महासचिव जगवीर नंबरदार, सतपाल खारी, भीम खारी, मुकुल यादव, मोहित यादव, ब्रह्म सिंह यादव, रणवीर यादव, सुरेश यादव सतवीर यादव समेत अन्य उपस्थित रहे।

Comments are closed.