Undergraduate And Post Graduate Examination Of Raja Mahendra Pratap Singh State University – Amar Ujala Hindi News Live

राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी कैम्प कार्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ के राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) से संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक के विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। परास्नातक की वर्णनात्मक प्रारूप पर परीक्षाएं होंगी।
1 अक्तूबर को विधि की परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराने की मांग को लेकर विवि के शिविर कार्यालय के सामने दोदपुर-एएमयू मार्ग को तीन घंटे छात्र-छात्राओं ने जाम कर दिया था। इसके बाद कुलसचिव को उनके ही कार्यालय में बंधक बना लिया गया था। चार घंटे तक चले घटनाक्रम के बाद विवि प्रशासन ने 3 अक्तूबर को परीक्षा समिति की बैठक में इस मामले को रखने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने धरना खत्म कर दिया।
3 अक्टूबर को हुई परीक्षा समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष व कुलपति प्रो. चंद्रशेखर को समिति के सदस्यों ने अवगत कराया कि विश्वविद्यालय के पास भवन, श्रमशक्ति आदि का अभाव है। विश्वविद्यालय के नवनिर्मित भवन के हस्तांतरण में विलंब होने की संभावना है। अगर परीक्षा वर्णनात्मक प्रारूप पर होंगी तो लगभग 13 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखने, कोडिग व मूल्यांकन कराने में समस्या होगी।
कुलपति द्वारा बहुविकल्पीय (ओएमआर शीट) पर प्रारूप में परीक्षा कराए जाने से समिति के कुछ सदस्यों ने असहमति व्यक्त की। हालांकि, 2024-25 विषम सेमेस्टर की स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं बहुविकल्पीय प्रारूप पर व परास्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं वर्णनात्मक प्रारूप पर कराने का निर्णय लिया गया।

Comments are closed.