Uniform Civil Code Uttarakhand Ucc Can Make Wasiyat By Uploading Video Of Yourself And Witnesses – Amar Ujala Hindi News Live

– फोटो : Adobe Stock
विस्तार
यूसीसी लागू होने के बाद अब अगर कोई अपनी वसीयत करना चाहता तो यह काम तीन मिनट के वीडियो से भी हो जाएगा। इस वीडियो में अपनी वसीयत को पढ़कर बोलना होगा। इसमें दो गवाह भी बोलेंगे। इसके बाद इस वीडियो को अपलोड करना होगा। इसके अलावा, पोर्टल पर फॉर्म भरकर और हस्तलिखित व टाइप की हुई वसीयत को भी अपलोड किया जा सकता है।

Comments are closed.