Union Budget 2024 Uttarakhand Cm Dhami And Bjp Congress Leaders Statement – Amar Ujala Hindi News Live

सीएम धामी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
केंद्रीय बजट पर सीएम ने कहा आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य के विकास को बाधित नहीं कर सकेगी। धामी ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक, दूरदर्शी, समावेशी, सर्वस्पर्शी और सर्वग्राही बताया। कहा, बजट विकसित भारत के संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाने में नई दिशा और गति करेगा। उन्होंने बजट में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने की घोषणा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आभार जताया।
Trending Videos
कहा, विशेष पैकेज के माध्यम से प्रदेश में आपदाओं से होने वाली क्षति राज्य के विकास की गति को बाधित नहीं कर सकेगी। कहा, बजट में युवा, गरीब, श्रमिक, महिलाएं, किसान सभी वर्गों की चिंता की गई है। जनता ने एनडीए सरकार को लगातार तीसरी बार देश में सेवा का अवसर दिया। बजट की नौ प्रमुख प्राथमिकताएं हैं, जो समग्र विकास के केंद्र बिंदु साबित होंगे।
राज्य में डबल इंजन सरकार की गति कई गुना तेज होगी: महेंद्र भट्ट
भाजपा ने केंद्रीय बजट को आत्मनिर्भर, विकसित भारत की संकल्प पूर्ति वाला बजट बताया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, रोजगार के अनगिनत अवसर देना वाला बजट है। यह आत्म निर्भर विकसित भारत का वह दस्तावेज है, जो विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
कहा, बाढ़ एवं आपदा से लगातार उत्तराखंड में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए बजट में विशेष मदद की घोषणा की गई है। कहा, विषम भौगोलिक परिस्थितियों एवं प्राकृतिक आपदा के चलते हर वर्ष देवभूमि में बड़े पैमाने पर राजस्व और जनहानि होती है। बजट भाषण में परिलक्षित केंद्र की यह चिंता सीएम धामी के सतत प्रयासों का नतीजा है।
कहा कि यह बजट, प्रदेश में विकास की दिशा में डबल इंजन की सरकार की गति को कई गुना बढ़ाएगा। उधर, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल ने कहा, बजट समावेशी, दूरदर्शी, 2047 के विकसित भारत की ओर कदम बढ़ाने वाला बजट है। इसमें गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी शक्ति के सशक्तिकरण की झलक है। युवाओं के रोजगार के अवसर है।
कहा, उद्योग, व्यापार और निर्यात बढ़ाने की योजनाएं, इंडस्ट्रियल पार्क बना करके रोजगार के सृजन करने की दिशा है। यह बजट देश को विकसित राष्ट्र की ओर ले जाने वाला बजट है। भाजपा ने दैवी आपदा से होने वाले नुकसान के लिए विशेष सहायता पैकेज देने आदि की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री सीतारमण का आभार जताया है।

Comments are closed.