Union Budget 2024: Villagers Happy With Bihar Getting Special Package, Fund For Bihar Flood, Flood News – Amar Ujala Hindi News Live – Union Budget 2024:बिहार को विशेष पैकेज मिलने से ग्रामीण खुश, बाढ़ के लिए फंड को लेकर बोले
बिहार को केंद्रीय बजट में विशेष पैकेज दिया गया है। साथ ही बाढ़ नियंत्रण और प्रभावित क्षेत्र के लिए राहत और पुनर्वास सहित कई अन्य विकास कार्य को लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों ने पीएम मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि अब बाढ़ के दंश से निजात मिलेगी। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले के आधा दर्जन अधिक प्रखंड बाढ़ से प्रभावित रहते हैं।
Trending Videos
मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग राज्यों में बाढ़ नियंत्रण, उपायों और सिंचाई परियोजनाओं को मजबूती देने के लिए आज 11,500 करोड़ रुपये की व्यापक वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की है। इसके साथ ही बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र में फ्लड कंट्रोल और फ्लड रिलीफ के काम में तेजी लाई जा सकेगी।
लोकसभा में 2024-25 के लिए बजट पेश करते हुए सीतारमण ने कहा कि सरकार आगे बढ़ाए गए सिंचाई लाभ कार्यक्रम के साथ-साथ ही अब और अन्य स्रोतों के माध्यम से अलग-अलग परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करेगी और यह मील का पत्थर साबित होगा।
बिहार में अक्सर बाढ़ आती है और कई बार इसका कारण देश से बाहर की नदियों में पानी छोड़ा जाना होता है। हर साल भारत के बाहर से आने वाली कई नदी के साथ-साथ ही सहायक नदियों के कारण बाढ़ का सामना करना पड़ता है। उम्मीद है कि अब इन परियोजनाओं द्वारा सहायता मिलेगी। साथ ही बाढ़ से हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए हमारी सरकार बहुपक्षीय विकास सहायता के माध्यम से ही पुनर्निर्माण और पुनर्वास के लिए सहायता प्रदान करेगी।
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के बाढ़ से प्रभावित होने वाले क्षेत्र औराई, कटरा, गायघाट, मुसहरी, मीनापुर और कांटी प्रखंड मुख्य रूप से शामिल हैं। ऐसे में मुसहरी के ग्रामीण ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से घोषणा की गई है, यह बहुत ही राहत देने वाली बात है। इसके लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं। इससे हम सब को बड़ी राहत मिलेगी और बाढ़ आने की स्थिति जो बनती है, वह खत्म हो जाएगी। इसके साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के लोग इससे लाभान्वित होंगे और हम ग्रामीणों को राहत मिलेगी।

Comments are closed.